भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए तुहिन सिन्हा को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने संगठनात्मक नियुक्ति को लेकर बयान जारी कर कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुहिन सिन्हा को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
आपको बता दें कि लेखक तुहिन सिन्हा भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं और पैनलिस्ट के तौर पर मीडिया में पार्टी का पक्ष रखते रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS