ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला की घर में घुसकर दो बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक महिला को एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 गोलियां मारी गई हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत बृज बिहार कालोनी छपरौला में रहने वाली सोनी नाम की एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया है कि सोनी नाम की महिला जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है, उसका पूर्व में अपने पति विनोद से विवाद चलने के कारण वर्तमान में वह मौसम नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी।
मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाश महिला के घर पहुंचे। उन्होंने महिला से कुछ बात की फिर पति को फोन मिलाकर बात करवाने को कहा।
इसके बाद कुछ कहासुनी हुई, जिसमें बदमाशों में महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजन महिला को अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल को येलो टेप से सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर, निरीक्षण कर शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS