नोएडा में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों को बेहतर तरीके से प्रबंधन करने के गुण सीखने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके लिए नेशनल काउंसिल फॉर ट्रेनिंग एंड सोशल रिसर्च के जरिए प्राधिकरण के विभिन्न विभागों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
ट्रेनिंग दो दिन चलेगी। इस सेशन में सिविल, विद्युत यांत्रिकी, जल, उद्यान, एनटीसी, जन स्वास्थ्य विभागों में तैनात जनरल मैनेजर, डीजीएम , सीनियर मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत कुल 120 अभियंता को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इसका शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया। ये सेशन नोएडा के सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज में चल रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस सेशन का मुख्य उद्देश्य नोएडा क्षेत्र के निवासियों को उच्च गुणवत्ता की समयानुसार बेहतर अवस्थापन सुविधाएं दिया जाना और विकास को गुणवत्ता परक गति से आगे बढ़ाना है।
साथ ही अधिकारियों के कौशल, ज्ञान और क्षमताओं को बढ़ाना है। जिससे वे अपने कर्तव्यों को अधिक प्रभावी ढंग से और कुशलता से करने में सक्षम हो सकें। शहर में बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाए ड्रेनेज सिस्टम की प्लानिंग कंस्ट्रक्शन, मेजरमेंट बुक क्या है, उसमें लिखना, उसका प्रयोग, उसका फॉर्मेट समेत कई अन्य कार्य, पानी सप्लाई का बेसिक ज्ञान आदि सिखाया जाएगा।
नोएडा में चिल्ला एलिवेटड, भंगेल एलिवेटड, गंगा जल परियोजना समेत कई ऐसे कार्य हैं, जिनको अब तक पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन, तकनीकी कमी के कारण ये पूरे नहीं हो सके। इनके नहीं बनने से साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे है। जैसे जाम, अव्यवस्था, सेक्टरों में गंगाजल सप्लाई आदि।
ऐसे में विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाए जाने, परियोजनाओं को टाइम लाइन के अंदर पूरा करने, उच्च गुणवत्ता की सड़कों के निर्माण, अनुरक्षण, प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम, जलापूर्ति व्यवस्था आदि कार्यों का समुचित नियोजन व गुणवत्ता प्रबंधन को सिखाया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS