ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटी से अक्सर हंगामे और उत्पात मचाने के वीडियो सामने आते रहते हैं। रविवार देर रात भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से एक वीडियो सामने आया।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में 4 युवक दिख रहे हैं, जो कि बिल्डिंग के सांतवे फ्लोर की एक फ्लैट की बालकनी के बाहर बने स्लैब पर बैठकर हंगामा कर रहे हैं। अगर जरा सी चूक होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दरअसल, पूरा मामला चार युवकों की स्टंटबाजी का है। बहु मंजिला इमारत के सातवें फ्लोर पर चार युवक फ्लैट के बाहर बने स्लैब पर बैठकर हंगामा करते और आपस में लड़ते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज थ्री सोसायटी का मामला है।
युवकों के उत्पात मचाने और स्टंटबाजी का वीडियो किसी ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है।
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। लोगों का आरोप है कि इकोविलेज थ्री सोसायटी में चार युवकों ने शराब पीकर पूरी रात उत्पात मचाया।
गनीमत यह रही कि किसी का भी पैर नहीं फिसला, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS