Advertisment

बिहार के बेतिया में भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या

बिहार के बेतिया में भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या

author-image
IANS
New Update
--20230904132106

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को भाजपा के नेता सोनू कुमार की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस हमले में उनके मित्र भी घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, भाजपा के नेता सोनू कुमार (30) अन्य दिनों की तरह सुबह अपने एक मित्र सुजीत कुमार के साथ टहलने निकले थे कि घर के कुछ ही दूरी के पास गोडवा टोला में अज्ञात अपराधियों ने दोनों लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान सोनू कुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक सोनू भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे।

बताता जाता है कि घायल सुजीत का इलाज फिलहाल चल रहा है।

इधर, मुफस्सिल थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

इससे पहले रविवार को नालंदा जिले में अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह के एक रिश्तेदार पिंटू कुमार की अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है।

भाजपा बिहार में कथित तौर पर गिरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment