केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू प्रसाद की जमानत रद्द करने को लेकर दी गई अर्जी के बाद लालू प्रसाद इन दिनों भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को अपनी पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ सोनपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
लालू प्रसाद और उनकी पत्नी को मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई।
प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी करीब आधा घंटे तक गर्भ गृह में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बाहर निकलने के बाद पत्रकारों ने लालू प्रसाद से बात करने की कोशिश की, लेकिन बिना कुछ बोले वे वहां से चले गए।
लालू प्रसाद पहले भी सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचते रहे हैं। कुछ ही दिन पहले लालू प्रसाद अपनी पत्नी के साथ गोपालगंज के थावे मंदिर पहुंचे थे और पूजा अर्चना की थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS