मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में चार साल के मासूम की गला घोट कर हत्या करने के बाद दंपति ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की क्या वजह है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के केसरी गंज गांव का है। यहां के आनंद रैकवार और उसकी पत्नी के अलावा चार वर्षीय मनीष के शव घर में मिले। उस वक्त घर में कोई और नहीं था।
पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह स्थानीय लोगों को आशंका हुई और इस बात की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया, वहीं बच्चे का शव पास ही मिला।
बताया गया है कि आनंद की पत्नी राखी रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके गई थी और बीते रोज ही आनंद उसे लेकर लौटा था।
यह कोई नहीं समझ पा रहा है कि आखिर इस दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया। आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह हो सकता है जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS