Advertisment

गन्‍ने के बकाये का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर राकेश टिकैत ने दी चेतावनी

गन्‍ने के बकाये का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर राकेश टिकैत ने दी चेतावनी

author-image
IANS
New Update
--20230902230306

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि 20 दिनों में किसानों के बकाए गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो किसान मिल को अपना गन्ना ना देकर जिलाधिकारी कार्यालय पर डालने लगेगा और मिल में तालाबंदी कर फैक्ट्री के गेट को वेल्ड कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह धरना कई दिनों तक चलेगा। मिलों को 20 दिन का समय दिया गया है, यदि भुगतान नहीं होता है तो किसान बजाज शुगर फैक्ट्री को गन्ना नहीं देंगे। किसान जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना रोष प्रकट करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि किसान गन्ने को लेकर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर जाएगा।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना तहसील में स्थित बजाज शुगर मिल पर किसानों का 220 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया चल रहा है, जिसके चलते पिछले 90 दिनों से मिल के गेट पर भुगतान को लेकर किसानों का धरना चलता हुआ आ रहा है।

शनिवार को प्रदर्शन के दौरान पंचायत स्थल पर मिल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की थी, जिसमें किसानों ने मिल को भुगतान अदा करने के लिए 20 दिन का समय दिया है।

भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि एक साल से भुगतान रुका हुआ है। भुगतान समय पर नहीं हुआ तो किसान शुगर फैक्ट्री पर तालाबंदी करेंगे। बजाज शुगर मिल पर अब तक 220 करोड़ का गन्ने का भुगतान बकाया है। शुगर मिल के अधिकारियों ने केवल 20 करोड रुपये देने की बात की है। इससे किसानों में रोष है किसानों ने यहां की शुगर फैक्ट्री को गन्ना देने से मना कर दिया है।

टिकैत ने कहा कि सरकार संवेदनहीनता की सीमा पार कर चुकी है। चीनी मिल किसानों को भुगतान नहीं कर रहे। प्रदेश सरकार भी मौन साधे बैठी है। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से क्षेत्र का किसान परेशान है। बच्चों के विवाह, पढ़ाई और दूसरी समस्याओं के निराकरण के लिए उसके पास पैसा नहीं है। बुढ़ाना के चीनी मिल पर 220 करोड़ से अधिक बकाया चल रहा है। कई माह से किसान भी धरना दे रहे हैं ,लेकिन अभी तक मिल प्रशासन के कानों पर जूं नही रेंगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment