Pahalgam Terror Attack: लद्दाख के जनप्रतिनिधि मंडल ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, पर्यटन को लेकर जताई चिंता

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली है. जिसका असर लद्दाख में भी देखा जा रहा है. इस बीच लद्दाख के एक जनप्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिली है. जिसका असर लद्दाख में भी देखा जा रहा है. इस बीच लद्दाख के एक जनप्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Syyed Aamir Husain & Suhel Khan
New Update
Amit Shah 29 April

गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (X@AmitShah)

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर ही नहीं बल्कि लद्दाख में भी डर और आशंका का माहौल है. इसको लेकर लद्दाख क्षेत्र के 20 जनप्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद न्यूज नेशन ने जांस्कर के पार्षद स्टैंजिंग लापा से बीतचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, परेशानी इस बात को लेकर है कि आतंकी हमले के बाद से माहौल खराब हो गया है. इस माहौल में कैसे कोई लेह क्षेत्र में आएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरत इस बात की है कि विश्वास का ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे कि अधिक संख्या में पर्यटक वहां जाएं.

Advertisment

लद्दाख के लिए सड़क के वैकल्पिक रास्तों पर चर्चा

उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर जाने वाले पर्यटक लेह भी जाते थे. इसके लिए वे सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते थे. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बदली परिस्थितियों में ऐसा लग रहा है कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या कम हो जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे में पर्यटकों का बड़ा वर्ग जो मनाली के रास्ते लेह जाता है उनके लिए समय से पहले रास्ते को खोला जाए. क्योंकि हाल के दिनों में हुई बर्फबारी के चलते फिलहाल ये रास्ता बंद है.

गृह मंत्री अमित शाह से की ये मांग

लद्दाख के जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मांग की है कि जल्द से जल्द लेह मनाली रास्ते को खोला जाए. जिससे पर्यटकों को आने में कोई दिक्कत ना हो. क्योंकि लेह के इलाके में कम समय के लिए पर्यटक आते हैं. टूरिस्ट सीजन अभी शुरू होने का समय है. अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि लद्दाख के हर जिले की अपनी अलग समस्या है. उनमें से अगर कोई कॉमन प्राब्लम है तो वो है पर्यटकों की कमी.

लद्दाख में कम हुआ पर्यटन

आंकड़ों के मुताबिक लद्दाख में 2024 में 1.49 लाख पर्यटकों की कमी देखी गई है. जबकि ये सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले इलाकों में से एक है. लद्दाख के पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2023 में इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 5,25,374 से घटकर 2024 में 3,75,393 (20 दिसंबर 2024 तक) रह गई है, यानी एक साल में पर्यटकों की संख्या में 1,49,981 की कमी आई. ऐसे में पहलगाम हमले के बाद हालात और खराब हो सकते हैं जिसके लिए समय रहते उपाय करने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: लगातार 5वें दिन LoC पर की फायरिंग, भारत के एक्शन से सहमी पाकिस्तानी सेना

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत का इकोनॉमिक सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान की कमज़ोर अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार

amit shah Home Minister Amit Shah Ladakh Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Tourist Crisis
      
Advertisment