/newsnation/media/media_files/2024/11/19/Pu2JS8DBCpFVVv0UiRMC.jpg)
Tirupati Tirupati Devasthanam: देश के सबसे बड़े मंदिरों में एक तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम् मिलावट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने बताया कि 2019 से 2024 के बीच 48.76 करोड़ लड्डु बनाए गए, जिसमें से 20 करोड़ लड्डू ऐसे थे जो मिलवाटी घी से बने थे. ये खुलासा मंदिर में हर रोज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, घी की खरीदी और लड्डू के उत्पादन के आंकड़ों के गणना करके हुई है.
मिलावटी घी में क्या-क्या मिला?
जांच में सामने आया कि 68 लाख किलो मिलावटी घी में पाम ऑयल, पाम कर्नेल ऑयल सहित अन्य हानिकारक पदार्थ मिले थे, जो उत्तराखंड की भोले बाबा डेयरी और उसकी शेल कंपनियों से खरीदा गया था. नकली घी की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये आंकी गई है.
मामले की जांच कर रही है एसआईटी
मामले की जांच अब सीबीआई की अगुवाई वाली एसआईटी कर रही है. हाल ही में एसआईटी ने हाल ही में टीटीडी के पूर्व चैयरमैन और सांसद वाईवी सुब्बारेड्डी से करीब आठ घंटे की पूछताछ की. उनसे सवाल किया गया कि लैब रिपोर्ट में जब मिलावट मिली तो गाड़ी क्यों नहीं रोकी गई. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये रिपोर्ट उनके सामने कभी भी सामने नहीं रखी गई. ये खरीदी तकनीकी समिति की सिफारिश पर हुई थी.
नेल्लोेर अदालत में मुख्य रिपोर्ट सौंपी
वाईवी सुब्बा रेड्डी ने उनके पूर्व सहायक चिन्ना अप्पन्ना को गिरफ्तार किया है. SIT ने TTD के पूर्व एक्जीक्यूटिव ऑफिसर AV धर्मा रेड्डी से भी पूछताछ की. SIT ने नेल्लोर की अदालत में अपनी मुख्य रिपोर्ट जमा कर दी है. संभावना है कि 15 दिसंबर तक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us