नैनीताल के मल्लीताल में शनिवार को एक हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों का बीडी पांडे अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
दरअसल, मल्लीताल के टाकी बैंड क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
गनीमत रही कि जब हादसा हुआ तब कार एक पोल से जाकर टकरा गई, जिससे वो नीचे बने मकान से नहीं टकराई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मल्लीताल कोतवाली एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि स्थानीय निवासी मदन बिष्ट, केशव और उमेश किसी काम से बाजार आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी जिस जगह से खाई में गिरी थी, उस स्थान पर कोई भी पैराफिट नहीं है। सड़क भी बहुत संकरी है। कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS