उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को शादी से पहले कथित तौर पर हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शादी से पहले रस्म निभाने के दौरान दूल्हा मंदिर में पूजा कर बाहर आया और हांफने लगा।
जिसके बाद वह लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़ा। शादी में आए मेहमानों ने सीपीआर दिया। रिस्पांस नहीं होने पर जसपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम नीतू है, जिसकी उम्र महज 20 साल थी। वह बिजनौर के सीरावासूचंद गांव का रहने वाला था।
मृतक के पिता वसंत सिंह ने बताया कि नीतू की शादी चौहड़वाला में तय हुई। शुक्रवार को उसकी शादी थी। परिवार के लोग और रिश्तेदार शादी की तैयारी में लगे हुए थे। सब कुछ ठीक चल रहा था। जब वह शादी से पहले गांव के मंदिर में रस्म निभा रहा था, तभी अचानक लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़ा। हम सभी दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे। कुछ आसपास के लोगों ने सीपीआर दिया। रिस्पांस नहीं हुआ तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सभी रिश्तेदारों ने बताया कि नीतू पहले बिल्कुल ठीक था। अंदाजा नहीं था कि उसकी तबीयत खराब है। यह सब कुछ अचानक हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS