Advertisment

रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति के खड़े रहने से 20 मिनट तक रुकी रही नमो भारत रैपिड ट्रेन

रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति के खड़े रहने से 20 मिनट तक रुकी रही नमो भारत रैपिड ट्रेन

author-image
IANS
New Update
20--20240318191206

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नमो भारत रैपिड रेल सोमवार को ट्रैक पर 20 मिनट तक रुकी रही। इसकी वजह एक आम आदमी था, जो ट्रैक पर चढ़ गया था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना गुलधर से गाजियाबाद के बीच सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह नमो भारत रैपिड रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को 9.30 बजे के आसपास करीब 20 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर ही रुकी ट्रेन में अपने स्टेशन पहुंचने का इंतजार करना पड़ा।

इसकी वजह थी की एक व्यक्ति अचानक से रेलवे की पटरी पर आ गया था, जिसे देखते ही पायलट ने नमो भारत को ट्रैक पर ही रोक दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी एक कबाड़ी है। इस मामले में एनसीआरटीसी के मीडिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैक पर जगह-जगह इमरजेंसी एग्जिट प्वाइंट हैं। शायद आरोपी उसी प्वाइंट से ट्रैक पर आ गया होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment