गाजियाबाद के विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) की अदालत ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सोमवार को 20 साल कैद की सजा सुनाई। मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का है। अदालत ने दोषी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में साल 2021 में एक पांच वर्षीय बच्ची को छत पर खेलते समय आरोपी ने हवस का शिकार बनाया था। फिर इसकी जानकारी किसी को न देने के लिए उसने बच्ची को 10 रुपये भी दिए थे।
विशेष लोक अभियोजक संजीव बखरवा ने बताया कि लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पांच वर्षीय बच्ची स्वजन के साथ रहती थी। 28 जुलाई 2021 की दोपहर बच्ची के माता-पिता बाहर गए हुए थे। बच्ची घर की छत पर अकेली खेल रही थी। इसी दौरान मकान मालिक रमेश उसे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची को 10 रुपये दिए और किसी को नहीं बताने के लिए कहा। बच्ची ने मां के घर लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर गईं तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS