उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है।
इसी कड़ी में थाना बड़गांव पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त राकेश त्यागी और आशीष त्यागी की अवैध रूप से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पति, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपए है, कुर्क किया है।
कुख्यात गैंगस्टर राकेश त्यागी और आशीष त्यागी दोनों पिता-पुत्र हैं। वो सहारनपुर जिले के बड़गांव गांव का रहने वाले हैं।
पुलिस ने कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपए की चल-अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, जान से मारने का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम के कुल 13 मामले दर्ज हैं।
गैंगस्चर का एक मकान, दुकान, कृषि भूमि, कार, ट्रैक्टर, बाइक और अन्य संपत्ति कुर्क की गई हैं। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये है। सम्पत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS