गाजियाबाद पुलिस ने दो शातिर एलॉय व्हील चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार के एलॉय व्हील को अपना निशाना बनाते थे। शातिर रेकी कर सुनसान जगह पर खड़ी कार से उसके एलॉय व्हील चोरी किया करते थे। चोरी के बाद सामान को मेरठ के सोतीगंज में ले जाकर बेचते थे।
कौशांबी पुलिस ने दोनों चोरों के पास से 24 एलॉय व्हील, फर्जी नंबर प्लेट लगी दो कार और 5,900 रुपए बरामद किए हैं। मुखबिर की सूचना पर पहले इश्तियाक उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया गया। फिर उसका दोस्त भी गिरफ्त में आया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS