पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस टीम ने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक कार, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इनसे लूट के 3,500 रुपए और घटना में इस्तेमाल एक कार भी बरामद हुई है।
दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर टैक्सी में चलने वाली गाड़ियां चुराते थे। फिर, चोरी की गाड़ी से लूटपाट करते थे। यह लोग रास्ते में अन्य किसी टैक्सी से गाड़ी टकरा देते थे और उसके साथ लूटपाट करते थे। इसके अलावा चोरी की टैक्सी में आम जनता को लिफ्ट देकर उनसे भी लूटपाट करते थे।
5 फरवरी को पीड़ित ने अज्ञात ओला चालक पर मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सोमवार को रवि शर्मा और सचिन कुमार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS