बिहार के गोपालगंज जिले के सबेया गांव में मंगलवार को भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर, ईंट से हमला बोल दिया, जिसमें अपर थानाध्यक्ष सहित दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस पर हमला करने वाले तीन महिला सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सबेया दलित बस्ती निवासी आमिर और रामू के बीच जमीन को लेकर विवाद होने के बाद तनाव की सूचना पर मीरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार अपने दल बल के साथ दलित बस्ती पहुंचे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
ईंट पत्थर से हुए अचानक हमले में अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार और एसआई सुरेश कुमार घायल हो गए। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS