नोएडा पुलिस और तेज रफ्तार बाइक से लूट और चोरी करने वाले बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बिना नंबर प्लेट की एक केटीएम बाइक और अवैध हथियार बरामद हुआ।
थाना सेक्टर 58 पुलिस बीती रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उसकी बदमाशों से मुठभेड हो गई। पुलिस ने बदमाश दीपक उर्फ दीपू और लोकेश को गिरफ्तार कर लिया। दीपक ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगनेे से दीपक घायल हो गया।
लोकेश को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। दीपक उर्फ दीपू के कब्जे से 2 मोबाइल, एक मोटरसाकिल, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। लोकेश के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किये गये। दोनों बदमाशो पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS