Advertisment

बीच सड़क पर ट्रक चालक को लड़कों ने रॉड से पीटा, दो दिन बाद सफदरजंग में हुई मौत

बीच सड़क पर ट्रक चालक को लड़कों ने रॉड से पीटा, दो दिन बाद सफदरजंग में हुई मौत

author-image
IANS
New Update
2-2--20231011180606

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में 8 अक्टूबर को एक युवक ने अपनी ट्रक को रास्ते में खड़ा कर दिया था। जिसको लेकर दो लोगों का युवक से विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों में आपस में बहस शुरू हुई और नौबत मारपीट तक आ गई।

राजेश नाम के युवक को एक नाबालिग और दूसरे युवक ने रॉड और डंडों से बुरी तरह पीट दिया। राजेश को गम्भीर हालात में अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार रात युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आंत फटने की वजह से उसकी मौत हुई है।

दरसअल, कासना थाना क्षेत्र की एक साइट में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चालक राजेश ने सोमवार रात अपनी गाड़ी को रास्ते में खड़ा कर दिया। इसी दौरान मजदूरी करने वाले एक नाबालिग व गोविंद वहां आ गए। इन लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

बताया जा रहा है रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर ही इनके बीच विवाद हुआ था। इन लोगों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों में जमकर लात-घूंसे चले। फिर रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया।

दोनों की मारपीट और हमले में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन, उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान आंत फटने से राजेश की मंगलवार रात को मौत हो गई। इस लड़ाई और झगड़े के बारे में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। राजेश की मौत के बाद अस्पताल से पुलिस को जानकारी दी गई।

जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से शिकायत लेकर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। जबकि, नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment