भाजपा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ अपना अभियान शनिवार को भी जारी रखते हुए उनके सिख प्रेम को ढोंग करार दिया है। इसके साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी पर सिर्फ गोलमाल करने का भी आरोप लगाया है।
भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार, 1984 के दंगों से जुड़ी खबरें, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान और राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर के दौरे से जुड़ी फ़ोटो और वीडियो को शेयर करते हुए कहा, हज़ारों सिखों की हत्या के ज़िम्मेदार राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी का सिख प्रेम ढोंग हैं। और वह निजी स्वार्थ में सिख प्रेम का ढोंग कर रहे हैं।
भाजपा ने राहुल गांधी से जुड़े एक और वीडियो को शेयर करते हुए उन पर सिर्फ गोलमाल करने का आरोप लगाया। वहीं प्रियंका गांधी के भाषण के एक अंश को शेयर करते हुए प्रियंका और राहुल, दोनों पर कटाक्ष भी किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS