Advertisment

राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 197 रनों का लक्ष्य दिया

राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 197 रनों का लक्ष्य दिया

author-image
IANS
New Update
197--20240410212757

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआर ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में राजस्थान ने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं। जायसवाल (24 रन) के बाद जोस बटलर भी मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला।

रियान पराग ने 48 बॉल पर 5 छक्के और 7 चौकों के दम पर 76 रन बनाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन 38 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 बॉल पर 130 रन की शतकीय साझेदारी की। इस टोटल तक पहुंचने के लिए उमेश के आखिरी ओवर में राजस्थान ने 19 रन बटोरे। 42 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बावजूद राजस्थान के बड़ा टोटल सेट करने में सफल रही।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन में अब तक कोई मैच नहीं हारा और टेबल में टॉप पर है। वहीं, गुजरात के लिए ये सीजन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। गुजरात ने पांच में से 2 मैच जीते हैं, 3 में हार मिली।

उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment