उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। हर दिन हजारों श्रद्घालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एक सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए।
दरअसल, बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर के 18 श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर गंगोत्री धाम आए थे। यहां उनकी गाड़ी (एचआर 55 एआर 7404) का अचानक सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल हो गया। इस कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार 18 लोगों में आठ को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS