/newsnation/media/media_files/2024/10/24/1uVKziXlWQ7iNMivnHJQ.jpg)
Breaking News LIVE
Breaking News LIVE: नमस्कार, आज 10 जुलाई 2025, दिन गुरुवार है. न्यूजनेशन की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज आधी रात में हरियाणा और म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, अलास्का में सात से अधिक की तीव्रता वाला भूकंप आया है. बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों और सेना के बीच झड़प हो रही है. इसके अलावा, इस्राइली संसद में बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार अल्पमत में आ गई है. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूजनेशन के साथ…
- Jul 17, 2025 23:18 IST
झारखंड: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, एक घायल
झारखंड के सिमडेगा जिले में आकाशीय बिजली गिरने के कारण दो दोलों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया. यह घटना जलबडेगा थाना क्षेत्र के लांबोई बड़ीसेंबर गांव में हुई. ये लोग अपने खेत में काम कर रहे थे. जलडेगा थाना के उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार के अनुसार मरने वाले चचेरे भाई थे.
- Jul 17, 2025 11:57 IST
इराक के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग, 50 मौत
इराक के एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लग गई, जिस वजह से 50 लोगों की मौत हो गई है.
- Jul 17, 2025 11:29 IST
कांग्रेस का ओडिशा बंद आज
ओडिशा में कांग्रेस, माकपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों ने ओडिशा बंद का आव्हान किया है.
#WATCH | Odisha | Petrol pumps remain closed in Bhubaneswar as several Opposition parties observe 'Odisha bandh' to protest against the state government over the death of a student of Fakir Mohan (Autonomous) College by self-immolation. pic.twitter.com/MhfnzrKxVB
— ANI (@ANI) July 17, 2025 - Jul 17, 2025 11:14 IST
बिहार के प्राइवेट अस्पताल में फायरिंग
बिहार के पटना स्थित एक निजी अस्पताल में गोलीबारी हो गई. अस्पताल में भर्ती एक मरीज को बदमाशों ने तीन से चार गोली मारी. पीड़ित युवक का नाम चंदन मिश्रा है. घायल की हालत गंभीर है. मिश्रा पहले जेल में बंद था. तबीयत खराब होने की वजह से वह पैरोल पर बाहर था. मामले की जांच की जा रही है.
- Jul 17, 2025 11:06 IST
बिहार में 20 साल के युवक की हत्या
बिहार के दानापुर में एक युवक की हत्या हो गई है. युवक 20 साल का था. बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई है. मृतक युवक की पहचान शिवम सिंह के रूप में हुई है.
- Jul 17, 2025 11:06 IST
उप राष्ट्रपति ने दिल्ली एलजी को सराहा
देश के उप राष्ट्रपति दि्ली के यमुना वाटिका और बानसेरा पार्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है. यहां एलजी के नेतृत्व में जो काम हुए हैं, वे गेम चेंजर हैं.
#WATCH | Vice President Jagdeep Dhankhar says, "Delhi is the capital of Bharat. The work done by the Lt Governor Vinai Saxena is a game-changing work. People of Delhi will remember forever that his efforts are bearing fruit. Delhi is being provided with new lungs, new power.… https://t.co/Guk50t7jt6pic.twitter.com/UrwNJk8dJ0
— ANI (@ANI) July 17, 2025