Advertisment

उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर से चलेगा आयुष्मान भवः अभियान

उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर से चलेगा आयुष्मान भवः अभियान

author-image
IANS
New Update
17--20230914155405

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअली आयुष्मान भवः योजना को लॉन्च कर दिया। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 17 सितंबर से इस योजना को लेकर पूरे प्रदेश में अभियान शुरू करेगी।

इस अभियान को 5 हिस्सों में विभाजित किया गया है। इसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, जबकि 17 सितंबर से आयुष्मान आपके द्वार 3.0 की भी शुरुआत होगी। इसी दिन से आयुष्मान मेला भी शुरू होगा। वहीं, 2 अक्टूबर से आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा।

आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड भी शुरू होगा। 17 सितंबर से शुरू होने वाला सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें स्वच्छता अभियान होगा। इसके अलावा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता और लोगों को मृत्यु के बाद अंग दान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आयुष्मान आपके द्वार 3.0 की शुरुआत पीएमजेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के वितरण के लिए की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र लाभार्थी न छूटे। घर-घर ई-केवाईसी और कार्ड डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।

आयुष्मान मेला के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा। इसी तरह, प्रत्येक रविवार को मेडिकल कॉलेज द्वारा सीएचसी पर साप्ताहिक मेला आयोजित होगा।

2 अक्टूबर से आयुष्मान सभा की शुरुआत होगी। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम, वार्ड स्तर पर वीएचएसएनसी, नगरीय निकाय के नेतृत्व में आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। इसमें आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment