Advertisment

नोएडा के सेक्टर-16 में खड़ी कार में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

नोएडा के सेक्टर-16 में खड़ी कार में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

author-image
IANS
New Update
16--20231214142107

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा के सेक्टर-16 में बने कार मार्केट में एक कार में अचानक आग लग गई। देखते-देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और आग पर काबू पाने में जुट गए। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग गाड़ी के ब्लोअर को ठीक करते वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। नोएडा के फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को को सेक्टर-16 कार मार्केट में खड़ी कार (यूपी 16 एडबल्यू 3240) में आग लगने की सूचना मिली। गाड़ी महिंद्रा की एक्सयूवी-500, डीजल थी।

फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गाड़ी पुरानी है और डीलर के पास बिकने के लिए खड़ी थी। इसके एसी के ब्लोअर में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही थी। जिसको एक मैकेनिक बना रहा था।

अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से दिन में तकरीबन 12 बजे के आसपास गाड़ी में आग लग गई। डैशबोर्ड के पास आग लगते ही पूरी गाड़ी लपटों की चपेट में आ गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment