टिहरी के गजा तहसील के डुवाकोटी के पास रविवार को एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि, 11 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों को रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में भर्ती कराया गया। सीएचसी गजा से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। जबकि, चार घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में चल रहा है।
इस हादसे में मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS