नोएडा में शनिवार सुबह सेक्टर 37 के ग्रीन बेल्ट में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच
में पता चला कि युवक ने शराब पीकर पहले पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी और पारिवारिक कलह और झगड़े के चलते आत्महत्या कर ली।
मृतक की शिनाख्त ओम प्रकाश प्रजापति के रूप में की गई। उसका शव सेक्टर-37 के अरूण विहार गेट नंबर-1 की ग्रीन बेल्ट के पेड़ से लटका मिला। वह छतरपुर का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश शराब पीने का आदी था। वो बहुत ज्यादा शराब पीता था। इसी वजह से आए दिन घर में झगड़ा होता था।
शुक्रवार को भी उसने पहले शराब पी। इसके बाद वीडियो कॉल पर पिता और घर के अन्य लोगों से बातचीत की। पिता नंद राम उसे घर बुलाते रहे। लेकिन, वो नहीं माना।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS