उत्तर प्रदेश के नोएडा में नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 56.400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 14 लाख रुपये है।
नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर और थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आज संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों प्रताप सिंह और जयदेव गइन को सेक्टर-127 पुश्ता रोड के किनारे रखे हुये माल के साथ गिरफ्तार किया है।
दोनों तस्कर नशीले पदार्थ गांजा को बोरों में लेकर पुश्ता रोड पर थे। होली के त्यौहार पर तस्करी के उद्देश्य से गांजा दिल्ली के ओखला की तरफ ले जाने की फिराक में थे। प्रताप सिंह के कब्जे से 34 किलोग्राम 200 ग्राम और जयदेव गइन के कब्जे से 22 किलोग्राम 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपी नोएडा के ही रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़े हुए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS