Advertisment

सिलक्यारा टनल हादसा : अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर का आंकड़ा पार कर लेंगे : भास्कर खुल्बे

सिलक्यारा टनल हादसा : अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर का आंकड़ा पार कर लेंगे : भास्कर खुल्बे

author-image
IANS
New Update
14-15-60--20231123170005

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सिलक्यारा टनल हादसे का गुरुवार को 12वां दिन रहा। पिछले 12 दिनों से 41 मजदूर टनल में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।

दिल्ली पीएमओ से आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे ने कहा है कि अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर का आंकड़ा पार कर लेंगे। जहां मजदूर हैं, वहां पहुंचने में हमें 12-14 घंटे और लगेंगे। फंसे मजदूरों को इकट्ठा करने और एनडीआरएफ की मदद से बाहर लाने में 2-3 घंटे और लग सकते हैं।

दूसरी तरफ बुधवार रात से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में डटे हुए हैं। गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम के साथ उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनल में चल रहे रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया। रेस्क्यू ऑपरेशन पर पीएम मोदी भी नजर बनाए हुए हैं। वे इस मामले में लगातार अपडेट ले रहे हैं।

वहीं, सीएम धामी ने टनल में फंसे मजदूरों से बात की। उन्होंने गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बात कर उनका हालचाल जाना और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने मजदूरों को भरोसा दिया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सही दिशा में जारी है और जल्द ही उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

घटनास्थल पर पहुंचकर सीएम धामी ने बौख नाग देवता के दर्शन किए। उन्होंने सभी श्रमिकों की कुशलता के लिए कामना भी की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment