PM Modi on 130th constitutional amendment bill: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को संविधान के 130वें संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गंभीर अपराधों में शामिल होने पर मंत्रियों को पद से हटाने वाले इस बिल में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद के लिए किसी भी तरह की छूट लेने से साफ इनकार कर दिया था. रिजिजू के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि वह भी देश के एक नागरिक हैं और उन्हें विशेष सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए.
इस बात की जानकी तब सामने आई जब सरकार तीन नए विधेयक लेकर सामने आई. ये विधेयक हैं- संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल और केंद्र शासित प्रदेश शासन (संशोधन) विधेयक. इन विधेयकों का उद्देश्य राजनीति में नैतिकता और पारदर्शिता लाना है. दागी नेताओं को पद से हटाया जा जा सके. रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक में सिफारिशों को अस्वीकार किया था. प्रधानमंत्री को इस विधेयक के दायरे से बाहर रखा जाए.