/newsnation/media/media_files/2025/08/22/breaking-news-2025-08-22-08-17-34.jpg)
Breaking News LIVE
Breaking News LIVE: नमस्कार, आज 29 सितंबर 2025, दिन सोमवार है. न्यूजनेशन की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की बड़ी खबरों में इस्राइल-हमास सीजफायर है. हमास और इस्राइल के बीच सीजफायर हो चुका है. मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में भीषण लग गई है, जिस वजह से कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं हैं. कोल्डड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के विभिन्न परिसरों में ईडी ने छापेमारी की है. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूजनेशन के साथ…
- Oct 13, 2025 09:58 IST
सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे लालू-तेजस्वी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के लिए आज का दिन बहुत अहम है. अलग-अलग मामलों में उनके खिलाफ सुनवाई होगी. सुबह 10 बजे दिल्ली की सीबीआई की विशेष अदालत में आईआरसीटीसी घोटाले की सुनवाई होगी. इसमें लालू और तेजस्वी सहित अन्य आरोपियों को अदालत में पेश होना पड़ेगा.
- Oct 13, 2025 09:53 IST
केरल में बड़ा हादसा, कई की मौत
केरल के कोल्लम में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कुएं में कूदी एक महिला को बचाने की वजह से अग्निशमन अधिकारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई.
- Oct 13, 2025 09:52 IST
कोल्डड्रिफ कफ सिरप वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई
कोल्डड्रिफ कफ सिरप की कंपनी श्रीसन फार्मा के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने कंपनी के विभिन्न परिसरों में छापेमारी की है. हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई से कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार किया था. बता दें, इस कफ सिरप की वजह से विभिन्न राज्यों में 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी.