झारखंड में एनडीए गठबंधन के अंदर लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया है। भाजपा राज्य की 14 में से 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि गठबंधन में शामिल आजसू को गिरिडीह सीट दी गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने झारखंड में सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, झारखंड की जनता के हित में भाजपा एवं आजसू के पुराने एवं नैसर्गिक गठबंधन के तहत इस बार लोकसभा के चुनाव में झारखंड की 13 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी तथा एक संसदीय क्षेत्र गिरिडीह में आजसू पार्टी को लड़वाने का निर्णय किया है।
सिंह ने आगे कहा, यह गठबंधन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत, समर्थ भारत के संकल्प को मजबूत करेगा। झारखंड के सभी 14 में से 14 संसदीय क्षेत्रों में गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतकर 4 जून को 400 के पार लक्ष्य को हासिल करेंगे l
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS