दिल्ली सरकार के मुताबिक सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परिणाम 96.99 प्रतिशत रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का परिणाम शानदार रहा है। यह न केवल पिछले वर्ष के हमारे अपने प्रदर्शन से बेहतर है, बल्कि दिल्ली के स्कूलों का रिजल्ट सीबीएसई के राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल गया है।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में वर्ष 2022-23 में 91.59 प्रतिशत रिजल्ट था, जो इस वर्ष 2023-24 में बढ़कर 96.99 प्रतिशत हो गया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 2023-24 के लिए सीबीएसई कक्षा 12 के राष्ट्रीय परिणाम का औसत 87.98 प्रतिशत है, वहीं, दिल्ली सरकार के स्कूलों ने 96.99 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इस प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे शिक्षा विभाग को बधाई।
इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 21 हजार 224 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
बोर्ड के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 0.65 फीसदी अधिक छात्र पास हुए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में कुल 1,22,170 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है।
सीबीएसई 12वीं में 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या करीब 1.48 प्रतिशत है। वहीं, 7 प्रतिशत से अधिक छात्र 90 फीसदी से अधिक अंक लाने में सफल रहे। कुल 1,16,145 छात्र ऐसे हैं, जिनके 90 प्रतिशत से अधिक अंक हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS