Advertisment

एफआईआई ने शेयर बाजार को लेकर बदली रणनीति, किया 11,730 करोड़ रुपये का निवेश

एफआईआई ने शेयर बाजार को लेकर बदली रणनीति, किया 11,730 करोड़ रुपये का निवेश

author-image
IANS
New Update
11730--20240617114506

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से पिछले कुछ महीने से लगातार बिकवाली की जा रही थी, लेकिन बीते हफ्ते इस ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला है।

14 जून को समाप्त हुए हफ्ते में एफआईआई की ओर से कुल 11,730 करोड़ रुपये का निवेश भारतीय बाजारों में किया गया है।

बता दें, मई में एफआईआई की ओर से 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की गई थी। यह एफआईआई द्वारा 2024 के किसी एक महीने में की गई बिकवाली का सबसे बड़ा आंकड़ा था।

लोकसभा चुनाव के कारण शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते एफआईआई ने 3 जून से लेकर 7 जून के बीच 14,794 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। इस वजह से जून का एफआईआई आउटफ्लो 3,064 करोड़ रुपये पर है।

विदेशी निवेशक इक्विटी की जगह डेट मार्केट को अधिक पसंद कर रहे हैं। इस महीने (14 जून तक) करीब 5,700 करोड़ रुपये का निवेश एफआईआई द्वारा डेट मार्केट में किया गया है।

जानकारों का मानना है कि एफआईआई द्वारा डेट मार्केट में अधिक निवेश करने की वजह भारत को ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में शामिल किया जाना है। 2024 में अब तक विदेशी निवेशक 26,428 करोड़ रुपये इक्विटी मार्केट से निकाल चुके हैं। वहीं, 59,373 करोड़ रुपये का निवेश डेट मार्केट में कर चुके हैं।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 77,145 और 23,490 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी 4 प्रतिशत और 5 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment