/newsnation/media/media_files/2025/06/26/ahmedabad-plane-crash-2025-06-26-20-37-09.jpg)
Ahmedabad Plane Crash Photograph: (सोशल मीडिया)
संसद में अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान एक तथ्य सामने रखा गया, इसमें जानकारी दी गई कि 12 जून को विमान हादसे के चार दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलट छुट्टी पर चले गए थे. उन्होंने अपने आप को बीमार बताया और सिक लीव ले ली थी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने संसद में इस बात की सूचना दी. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि एअर इंडिया में AI-171 हादसे के बाद सभी फ्लीट के पायलटों की ओर से सिक लीव के केस में बढ़ोतरी हुई.
पायलटों ने सामूहिक सिक लीव ली थी
फ्लाइट संख्या एआई-171 हादसे के बाद एयर इंडिया के पायलटों ने सामूहिक सिक लीव ली थी. इस मामले में भाजपा सांसद जय प्रकाश के सवाल पर राज्य मंत्री मोहोल ने लिखित में दिए जवाब में बताया कि 16 जून को कुल 112 पायलटों ने बीमार होने की खबर दी थी.
हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक मेडिकल सर्कुलर में एयरलाइंस को यह सलाह दी थी कि वे फ्लाइट क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के मानसिक स्वास्थ्य का पूरा आकलन करें. इसके साथ स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को दूर करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आरंभ करें.
इस दिशा में काम करना अहम है
मंत्री ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य निगरानी के संबंध में ऑपरेटर्स, एफटीओ और एएआई को अपने कर्मचारियों के लिए एक सपोर्ट प्रोग्राम बनाने की सलाह दी गई है. एयरलाइंस के लिए इस दिशा में काम करना अहम है. इस तरह से फ्लाइट क्रू मेंबर्स/एटीसीओ को किसी भी समस्या को पहचानने के साथ उसका सामना करने में सहायता मिल सकेगी. अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार सिर्फ एक यात्री को छोड़कर सभी 241 लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई थी. इसके साथ विमान जिस मेडिकल हॉस्टल की इमारत पर गिरा, वहां भी कई लोग मारे गए. इस हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार सिर्फ एक यात्री की जान बच पाई.
अहमदाबाद में यह हादसा काफी दर्दनाक था. एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गई. जमीन पर गिरते हुए विमान में आग लग गई. मलबे में बरामद शव बुरी तरह से झुलस चुके थे. पीड़ित परिवारों के डीएनए सैंपल के माध्यम से इनकी पहचान हुई. हादसे में जान गंवाने वालों में भारतीयों के अलावा ब्रिटेन और कनाडाई नागरिक भी थे.