/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/20/11-labourer-7950.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक आतंकवादी हमले में 11 मजदूर मारे गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने पोस्ट किया, उत्तरी वजीरिस्तान में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दिल दहल गया, जिसमें 11 निर्दोष मजदूरों की जान चली गई। हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
डॉन ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना शनिवार देर रात की है, जब मजदूरों को ले जा रहा एक निजी वाहन गुल मीर कोर इलाके में एक बारूदी सुरंग से टकरा गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us