यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 11 बजे तक 25.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर में 29.84, कैराना में 25.89, मुजफ्फरनगर में 22.62, बिजनौर में 25.50, नगीना में 26.89, मुरादाबाद में 23.35, रामपुर में 20.71,पीलीभीत में 26.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का औतसन मतदान 25.20 प्रतिशत है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं।
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के जितिन प्रसाद पीलीभीत से, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS