Advertisment

ऋषिकेश में गुरुवार को पीएम मोदी की मेगा रैली, तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा

ऋषिकेश में गुरुवार को पीएम मोदी की मेगा रैली, तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा

author-image
IANS
New Update
11--20240410140306

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने में महज 8 दिनों का समय बचा है। ऐसे में बीजेपी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड में अपनी दूसरी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर भाजपा और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली ऋषिकेश के आईडीपीएल में होने जा रही है।

जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने आईडीपीएल मैदान में जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और तमाम तरह की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी को रैली को सफल बनाने के लिए संयोजक और प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी बनाया गया है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा करते हुए कहा है कि ऋषिकेश में होने वाली जनसभा में जनता का सैलाब उमड़ कर आएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment