प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया था. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी स्टेशनों का लोकार्पण किया गया है. पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
इन राज्यों के इतने सारे स्टेशन
- हिमाचल प्रदेश- 1
- उत्तर प्रदेश- 19
- बिहार- 2
- असम- 1
- झारखंड- 3
- वेस्ट बंगाल- 3
- छत्तीसगढ़- 5
- तेंलगाना- 3
- आंध्र प्रदेश- 1
- पुडुचेरी- 1
- तमिलनाडु- 9
- केरल- 2
- कर्नाटक- 5
- महाराष्ट्र- 15
- गुजरात- 18
- मध्य प्रदेश- 6
- राजस्थान- 8
- हरियाणा- 1
इन 103 स्टेशनों में मध्यप्रदेश के छह स्टेशन शामिल हैं, जिनमें- ओरछा, श्रीधाम, कटनी साउथ, नर्मदापुरम, सिवनी और शाजापुर शामिल है. उत्तर प्रदेश के जिन स्टेशनों का लोकार्पण हुआ है, जिसमें हाथरस सिटी, उझानी, बरेली सिटी, इज्जतनगर, सुरेमनपुर, रामपुर हाल्ट, गोला गोकरननाथ, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, मैलानी, स्वामी नारायण छपिया, गोवर्धन, फतेहाबाद, ईदगाह आगरा जंक्शन, पुखरायां, साहारनपुर, बिजनौर, गोविंदपुरी शामिल हैं.
स्टेशन में होंगी ये सुविधाएं
सिटी सेंटर के रूप में विकास हुआ, जिसमें रूफ प्लाजा, विश्राम कक्ष, शॉपिंग जोन आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं. स्टेशन भवन स्थानीय वास्तुकला से प्रेरित है. डिफरेंट एंटरीज, बेहतर पार्किंग, लिफ्ट, लाउंज, ट्रेवलेटर सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं.