बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कृषि विभाग के 789 नवनियुक्त प्रखंड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक, लेखपाल सहित 1,028 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए और सांकेतिक रूप से 10 नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस मौके पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापक एवं विषय-वस्तु विशेषज्ञों तथा कृषि विभाग अंतर्गत 789 प्रखंड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक, लेखपाल आदि सहित कुल 1,028 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 14 करोड़ रुपए की लागत से बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर (भागलपुर) में 800 क्षमता वाले नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया तथा तीन कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों के भवनों का शिलान्यास किया। इनमें कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर, कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, पटना एवं पोषक अनाज मूल्य श्रृंखला के लिए गुणवत्तावर्द्धन केन्द्र, टनकुप्पा (गया) शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS