नोएडा के सेक्टर-19 स्थित प्रधान डाकघर के अंदर लगे एटीएम से रुपये गायब होने की सूचना पुलिस को मिली है।
सूचना के मुताबिक करीब 4 लाख रुपए एटीएम से गायब हैं। एटीएम में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ या तोड़फोड़ नहीं पाई गई है। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी पर शक जाहिर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-19 के मुख्य डाकघर परिसर में लगे एटीएम से कुछ कैश कम होने के संबंध में पोस्ट मास्टर ने सूचना दी।
पुलिस ने जांच में एटीएम और सिक्योरिटी लॉक सही पाया। जिसके बाद एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी सिक्योर वैल्यू इंडिया लिमिटेड के किसी कर्मचारी पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पाया गया कि कंपनी के कुछ कर्मचारियों का मोबाइल नंबर बंद है। उनकी तलाश की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS