प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा कार्यक्रम और रावण दहन में शामिल होने के लिए दिल्ली में द्वारका सेक्टर-10 की रामलीला में पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में यहां पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में द्वारका सेक्टर-10 की रामलीला में ही रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। थोड़ी देर में यहां पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
इससे पहले देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिन में एक्स पर पोस्ट कर कहा, देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है। आप सबको विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS