पुलिस ने पंजाब से लाई गई शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। सेक्टर-142 थाना पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 21 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और कार बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-144 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड से अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त आशीष उर्फ आशू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक स्विफ्ट कार बरामद की गई। अभियुक्त के कब्जे से 21 पेटी शराब भी जब्त की गई। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS