Advertisment

जांच एजेंसी चुनाव का कैलेंडर देखकर नहीं करती कार्रवाई, कानून से ऊपर नहीं हैं केजरीवाल : गौरव भाटिया (लीड-1)

जांच एजेंसी चुनाव का कैलेंडर देखकर नहीं करती कार्रवाई, कानून से ऊपर नहीं हैं केजरीवाल : गौरव भाटिया (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
1--20240103134505

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ईडी द्वारा भेजे गए तीसरे नोटिस के बावजूद जांच एजेंसी के सामने पेश होने की बजाय ईडी को समन वापस लेने का पत्र लिखने के लिए अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी ने जांच एजेंसी को कहा हो कि मैं तुम्हे आदेश देता हूं कि अपना समन वापस लो।

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी का तीसरा समन पाने के बाद आज एक और बहाना सामने आया कि लोक सभा चुनाव है, इसलिए उन्हें (केजरीवाल) परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है बल्कि जनता यह जान चुकी है कि केजरीवाल कट्टर बेईमान है, जनता यह जानती है कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के किंगपिन हैं और अब वह थर-थर कांप रहे हैं क्योंकि जैसे-जैसे जुड़ रही है कड़ी वैसे-वैसे केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी। आज ये बात करना ठीक होगा कि जो व्यक्ति लगातार तीन बार भी ईडी के सामने पेश होकर अपना जवाब ना दे वह कट्टर बेईमान है।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी चुनाव के कैलेंडर को देखकर कार्रवाई नहीं करती है और केजरीवाल देश के कानून से ऊपर नहीं हैं। केजरीवाल के संबंध में यह कहना गलत नहीं होगा कि नौटंकी है फूल और जवाबदेही है गुल।

उन्होंने कहा कि अगर ये समन गलत है तो केजरीवाल ने न्यायालय जाकर इसे अभी तक निरस्त क्यों नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए राजनीति में आए थे कि अगर किसी पर आरोप लगे तो उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए , वही केजरीवाल आज ईडी को समन वापस लेने को कह रहे हैं।

भाटिया ने कहा कि ईडी उन्हें नवंबर 2023 में जब पहला समन भेजती है तो वे पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव का बहाना बना लेते हैं, जब दूसरा समन दिसंबर 2023 में भेजा गया तो उन्होंने विपश्यना योग का बहाना बना लिया । फिर उन्हें जब तीसरा समन भेजा गया और यह उम्मीद की जा रही थी कि अगर कानून के प्रति उनके मन में सम्मान जीवित हैं और उनमें थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वो ईडी के सामने जाकर, सारे सवालों के जवाब देंगे क्योंकि अगर उन्होंने बेईमानी नहीं की है तो फिर डरना कैसा? लेकिन ईडी के सामने पेश होने की बजाय वे पत्र लिखकर समन वापस लेने को कह रहे है।

हेमंत सोरेन को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए भाटिया ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि इंडी अलायन्स भ्रष्टाचार का पर्याय है और इसके सारे नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। यह जेल या बेल पर इसलिए हैं क्योंकि ईमानदार सरकार ने जांच एजेंसियों को खुली छूट दी हुई है। जो बात केजरीवाल के लिए कही वही बात हेमंत सोरेन के लिए भी लागू होती है कि अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है और छुपाने के लिए कुछ है नहीं, तो फिर जांच एजेंसी के सामने पेश क्यों नही होते, पूछताछ क्यों नहीं होने देते।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी दलों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि इन दलों को भ्रष्टाचार की कड़ी ने ही जोड़ रखा है। भाटिया ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने संविधान की शपथ ली है और उन्हें स्वयं ईडी के सामने पेश होकर सारा हिसाब देना चाहिए लेकिन उन्हें लगता है कि न खाता न बही जो अरविंद केजरीवाल कहे वही सही। यहां दाल में काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काली है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment