Advertisment

कार में जलकर मरने वाले दोनों युवकों की हुई पहचान, हादसा या साजिश, पुलिस कर रही जांच (लीड-1)

कार में जलकर मरने वाले दोनों युवकों की हुई पहचान, हादसा या साजिश, पुलिस कर रही जांच (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
1--20231125184806

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा में दो युवकों की कार में जलकर मौत मामले में पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच की। काफी छानबीन के बाद सामने आया कि मरने वालों में नोएडा की आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के विजय चौधरी और नोएडा के सेक्टर-53 में रहने वाले अनश थे। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

शुरुआत में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार उनकी सोसाइटी की नहीं है। ये बाहर रोड पर थी। पुलिस ने बताया कि शव जल गए हैं। गाड़ी में उनकी कोई भी आइडेंटिटी नहीं मिली है। कार में आग कैसे लगी? क्या आग लगने से दोनों की मौत हुई है? या फिर कोई और साजिश है?, इन सभी बातों पर जांच चल रही है।

दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो शवों को बरामद किया।

सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस को यह पता लगा कि 6:08 मिनट पर गाड़ी सोसाइटी के बाहर पहुंची थी और 6:11 मिनट पर ही गाड़ी में आग लग गई। महज 3 मिनट के अंदर ही गाड़ी में आग लगी और अंदर मौजूद दोनों सवारों की जलकर मौत हो गई। पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment