/newsnation/media/media_files/thumbnails/20250519315F-963226.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे इंडिया गठबंधन की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दिखाती है।
धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा, इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है।
बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता मंच से माइक से पीएम मोदी के लिए लगातार अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद अब भाजपा विपक्ष पर हमलावर हो गई है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे इंडिया गठबंधन की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दर्शाता है। राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई ये घृणित टिप्पणी बिहार सहित पूरे देश के हर उस भारतीय का अपमान है, जो अपनी मां को ईश्वरतुल्य मानते हैं।
उन्होंने लिखा, बिहार को अपमानित करने वालों को बढ़ावा देने के बाद अपने निजी आक्रोश और नफरत में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा, इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है। लगातार जनता से आशीर्वाद और समर्थन न मिल पाने की हताशा अब इन नेताओं की भाषा और आचरण से साफ झलक रही है। बिहार की जनता सब देख रही है। पहले बिहार को अपमानित करने और अब प्रधानमंत्री की माताजी को लेकर इस असंवेदनशील व अमर्यादित व्यवहार का जवाब जनता अपने वोट की चोट से देगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए की गई अभद्र भाषा बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री मोदी की मां के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश के लिए भी एक शर्मनाक क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी एक गरीब मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी और आज 140 करोड़ देशवासियों की सेवा पूरी तन-मन से कर रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा, उनकी माता जी के संस्कार और उनके जीवन के आदर्शों ने उन्हें एक सच्चे देशभक्त और दुनिया का लोकप्रियतम नेता बनाया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नफरती और गाली-गलौज की भाषा का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी। भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने वाला व्यक्ति कभी भी ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग नहीं कर सकता और न ही किसी को करने देगा।
--आईएएनएस
एसके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.