इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला गिरोह, जनता को सच्चाई पता है : संतोष कुमार सिंह

इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला गिरोह, जनता को सच्चाई पता है : संतोष कुमार सिंह

इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला गिरोह, जनता को सच्चाई पता है : संतोष कुमार सिंह

author-image
IANS
New Update
इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला गिरोह, बिहार की जनता को मालूम है: संतोष कुमार सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कैमूर, 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इंडी अलायंस तो बिहार को लूटने वाला एक गिरोह है, जो स्वार्थ की पूर्ति के लिए साथ है।

Advertisment

शनिवार को मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरे साल और 24 घंटे जनता के बीच रहकर काम करता है। एनडीए की सरकार न सिर्फ चुनावी तैयारियों पर ध्यान देती है, बल्कि निरंतर विकास और जनसेवा के लिए सक्रिय रहती है।

उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस की कैसी मीटिंग है? जहां सब अपना-अपना खेल खेलते हैं। सबकी अपनी-अपनी ढोल और अपनी-अपनी धुन है। तेजस्वी यादव कहते हैं कि वो रोजगार देंगे, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ज्ञान भवन में अपने बैनर तले अलग से रोजगार मेला लगाती है। तेजस्वी यादव माई बहिन मान योजना के बारे में बोलते हैं तो कांग्रेस अपनी योजना लेकर आ जाती है। इस गठबंधन में कोई तालमेल नहीं है। इनकी बैठक में क्या नतीजा निकलेगा? यहां एक नेता दूसरे को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। बिहार के लोगों को मालूम है कि स्वार्थ के लिए यह साथ आए हैं। इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला एक गिरोह है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार के 1.64 करोड़ जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिलेगा। इस पहल के तहत, इन 1.64 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और मध्यम वर्ग को मुख्यधारा में लाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चिंतित रहे हैं। इसी कारण जाति आधारित जनगणना कराई गई थी। उद्यमी योजना के तहत भी लोगों को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

बिहार की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि चंदन मिश्रा भी एक कुख्यात अपराधी था। उसकी हत्या के मामले में थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से राजद को जलन होती है। उन्हें पता नहीं है कि कब क्या बोलना चाहिए। प्रधानमंत्री के बारे में बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 50 से ज्यादा बार बिहार दौरे पर आए और करोड़ों रुपए की सौगात दी। तेजस्वी यादव को कभी इस बारे में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए। लेकिन, वो ऐसा नहीं करेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment