दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Security Alert at Maharashtra Sadan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं।

Advertisment

पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच प्राप्त हुए। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोध दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और अन्य जांच टीमें स्कूल परिसर की तलाशी ले रही हैं।

अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी सतर्कता के साथ जारी है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि वसंत वैली और सेंट थॉमस स्कूल को मिली धमकियों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये धमकी भरे ईमेल कहां से और किसके द्वारा भेजे गए हैं। इसके लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।

स्कूल प्रशासन ने भी पुलिस के साथ मिलकर बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। इससे पहले, इसी महीने दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अलर्ट मोड पर आकर जांच शुरू कर दी थी।

इसी साल, 7 फरवरी को भी पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। पिछले महीने जुलाई में गुजरात और जून में मुंबई के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment