logo-image

IND Vs PAK World Cup 2019 : पाकिस्‍तान को विराट कोहली, चहल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह से नहीं, इससे लग रहा है डर

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 16 जून को जब पाकिस्‍तानी टीम भारत के खिलाफ उतरेगी तो उसके जेहन में ,एक खास किस्‍म का डर होगा...

Updated on: 12 Jun 2019, 08:26 AM

highlights

  • विश्‍व कप में पहली बार भारत-पाकिस्‍तान 1992 में भिड़े
  • विश्‍व कप में अब तक 6 बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमे
  • हर बार भारत ने दी है चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को मात

नई दिल्‍ली:

वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) के तहत ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 16 जून को जब पाकिस्‍तानी टीम भारत (IND Vs Pak) के खिलाफ उतरेगी तो उसके जेहन में विराट कोहली (Virat Kohali) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के गरजते बल्‍ले, चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कहर बरपाती गेंदों से ज्‍यादा खौफ वर्ल्‍ड कप के इतिहास का होगा. 1992 से लेकर 2015 तक के सात विश्‍व कप में 6 बार पाकिस्‍तान को हर बार टीम इंडिया ने धूल चटाई है. एक

वर्ल्ड कप 2019 (Cricket World Cup 2019) का महामुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में 16 जून को होगा, जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) आमने-सामने होंगे. इस मैच को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया को बिट्रेन में होने के बावजूद घर जैसा अहसास होगा. इसकी वजह बना है कि भारतीय प्रशंसकों का जमावड़ा. घर जैसे माहौल में टीम इंडिया विश्‍वकप में एक बार फिर पाकिस्‍तान के खिलाफ अपनी अजेय पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा. आइए जाने विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन...

परिणाम जीत का अंतर मैदान डेट
भारत 43 रन सिडनी 1992
भारत 39 रन बेंगलुरू Mar 9, 1996
भारत 47 रन मैनचेस्‍टर Jun 8, 1999
भारत 6 विकेट सेंचुरियन Mar 1, 2003
भारत 29 रन मोहाली Mar 30, 2011
भारत 76 रन एडिलेड Feb 15, 2015


2015: एडिलेड (ऑस्‍ट्रेलिया), विराट कोहली और शमी का प्रताप, 76 रन से हारा पाकिस्‍तान

2015 के विश्‍व कप में एक बार फिर भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए. विराट कोहली के शानदार शतक और कोहली के संग धवन व रैना की शतकीय साझेदारियों की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को मुश्‍किल लक्ष्य दिया. धवन ने 73 और सुरेश रैना ने धमाकेदार 74 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्‍तान ने अपना पहला विकेट 11 रन पर ही गंवा दिया. वर्षा से बाधित मैच में मिस्‍बाउल हक (76) और अहमद सज्‍जाद (47) ही थोड़ा संघर्ष कर सके. मोहम्‍मद शमी की कहर बरपाती गेंदों के सामने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज रनों के लिए तरस गए. निर्धरित ओवरों में पाकिस्‍तान 224(47 OVERS) रन ही बना सका और टीम इंडिया यह मैच 76 रनों से जीत गई. शानदार शतक के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.

2011: मोहाली (भारत), सचिन तेंदुलकर की वो यादगार पारी, वर्ल्‍ड कप में एक बार फिर हारा पाक

2011 के विश्‍व कप के दूसरे सेमी फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से था. भारतीय बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार फार्म से ज्‍यादा डर पाकिस्‍तान को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ पिछला इतिहास से था. और यह डर सही साबित हुआ. टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 29 रन से मात दे दी. जीत के नायक रहे सचिन तेंदुलकर. 30 मार्च 2011 को मोहाली में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए. विरेंद्र सहवाग 38 (25) की छोटी लेकिन विस्‍फोटक पारी ने शनदार शुरुआत दी. मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने संभलकर खेलते हुए सबसे ज्‍यादा 85 (115) रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पाकिस्‍तान को 261 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी पाकिस्‍तान की पूरी टीम 231(49.5 OVERS) रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए. मैन ऑफ द मैच रहे सचिन तेंदुलकर.


2007: भारत और पाकिस्‍तान के बीच कोई मैच नहीं हुआ.

2003: सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका), सईद अनवर के शतक पर भारी पड़ा सचिन का नर्वस नाइंटीज

टॉस जीतकर पहली उतरी पाकिस्‍तान की टीम ने सलामी बल्‍लेबाज सईद अनवर के शतक के बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 273 रन का स्‍कोर खड़ा किया. 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 276 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल ली. जबकि 26 गेंदें अभी शेष थीं. भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 98 (75) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नाबाद 50 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच रहे मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर.

1999 : मैनचेस्‍टर (इंग्‍लैंड), वेंकटेश प्रसाद के पंजे में फंस गया पाकिस्‍तान

मैनचेस्‍टर (Manchester)में टीम भारतीय टीम के कप्‍तान मोहम्‍मद अजरुद्दीन ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. राहुल द्रविड़ 61 (89) और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन 59 (77) के अर्ध शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 227 रन बनाए. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की शानदार गेंदबाजी के आगे यह छोटा सा दिखने वाला स्‍कोर पहाड़ बन गया और इसके नीचे पाकिस्‍तान की टीम दब गई. प्रसाद के पंजे (5/27) में फंसकर पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजी ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई. पूरी पाकिस्‍तानी टीम 180 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने यह मैच 47 रन से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच रहे वेंकटेश प्रसाद.

1996:सरदार जी का बल्‍ला बोला और दर्शकों ने ठोंका ताली

विश्‍व कप के दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्‍तान की भिड़ंत बेंगलुरू के चिन्‍ना स्‍वामी स्‍टेडियम में Mar 9 1996 को हुई. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाया. भारत की ओर से सबसे अधिक रन 93 नवजोत सिंह सिद्धू ने बनाए. 288 रन का पीछा करती हुई पाकिस्‍तान की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 248 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने यह मैच 39 रन से जीता. मैन ऑफ द मैच रहे नवजोत सिंह सिद्धू.

1992: पहली बार वर्ल्‍ड कप में भिड़े भारत-पाक

विश्‍व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब मैदान पर दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने थीं. ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और 49 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 216 रन का ही स्‍कोर खड़ा किया. अजय जडेजा ने 46 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर नाबाद *54 (62)रन बनाए. आमिर सोहेल 62 (95) और जावेद मियांदाद 40 (110) की धीमी बल्‍लेबाजी और मनोज प्रभाकर (2/22)की किफायती गेंदबाजी ने पाकिस्‍तान को हार के मुंह में ढकेल दिया. कपिल देव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर दो विकेट झटके. पाकिस्‍तान की पूरी टीम 173 रन पर ढेर हो गई. इंडिया यह मुकाबला 43 रन से जीता.